Maharashtra

लंबित बोनस शीघ्र ही चावल किसान खाते में ,विधायक केलकर

मुंबई,24 मार्च ( हि.स.) । किसानों को नैफेड या आदिवासी विकास निगम के माध्यम से 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाता है। हालांकि, विधायक संजय केलकर ने विधान सभा सत्र के कहा कि मुरबाड जैसे दूरदराज के आदिवासी इलाकों में लगभग 500 चावल किसानों को 2020-21 से बोनस नहीं मिला है। विधायक संजय केलकर द्वारा आज ठाणे में जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि ऑनलाइन पंजीकरण में बाधाओं के कारण इन किसानों का लाखों रुपए का बोनस रुका हुआ है, इसके बाद मुरबाड चावल उत्पादक संघ ने इस संबंध में सरकार से बात की थी।

बताया जाता है कि सदन में इसका जवाब देते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि यह सच है कि बोनस रोक दिया गया है। अब तक 3263 किसानों का पंजीयन कर उन्हें बोनस दिया जा चुका है। शेष 500 किसानों को बोनस दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय स्वीकृति मिल गई है और यह मुद्दा कैबिनेट की बैठक में रखा गया है। संबंधित मंत्री ने बताया कि लंबित 79 लाख रुपये का बोनस कैबिनेट की बैठक से मंजूरी मिलते ही किसानों के खातों में जमा करा दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top