Bihar

चक्र एप्प से सड़क पर राहगीरों की हुई जांच, देर शाम सड़क पर उतरे पुलिस कप्तान

सड़क पर चक्र एप से जांच करते एसपी

पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (Udaipur Kiran) ।पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात सहित जिले के सभी डीएसपी सड़क पर उतरकर जांच अभियान चलाया। इस दौरान चक्र ऐप से लोगों की जांच की गई। बताया गया है कि चक्र एप्प में जेल गए सभी अपराधी किस्म के लोगों का डाटा बेस है। ऐसे में एप्प के माध्यम से चेहरे से उनका पूरा रिकॉर्ड निकल जाता है। लिहाजा क्रिमनल बैक ग्राउंड के व्यक्ति के मिलने के बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना तय है।

इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि चक्र एप्प का अब लगातार प्रयोग किया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों का जांच किया जाएगा। इस जांच के क्रम में ही बंजरिया में एक जिला परिषद सदस्य के बाइक का चालान कट गया। बताया गया है कि बुलेट सवार जिला परिषद सदस्य बिना हेलमेट के थे। वही छपवा में हूटर लाइट लगे एक थार गाड़ी को भी फाइन किया गया और उनका हूटर खोलवाया गया।

-दिसम्बर माह में 18 हजार वाहन से वसूला गया 2 करोड़

बीते दिसंबर माह की उपलब्धियां पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई है।बताया गया है कि पिछले एक माह में जिले भर में लगभग 18000 गाड़ियों की जांच की गई , जिससे दो करोड़ रूपये का फाइन काटा गया। इसके अलावा प्रतिदिन जिले में 100 गिरफ्तारी की गई। 933 लोगों ने गिरफ्तारी के भय से थाना या कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके अलावे 400 कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई तथा 1000 वांटेड लोगों के घर पर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाए। इसके अलावे भारी मात्रा में शराब , मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस ने अपराधियो के अलावे कई असलहा व गोली भी बरामद किए। इसके अलावे हत्या व लूट जैसे कई संगीन मामलों का शीघ्र उद्भेदन किया गया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top