Uttar Pradesh

क्रासिंग बंद होने से तीन घंटे जाम में फंसे रहे राहगीर

फोटो   / औरैया

औरैया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रासिंग पर वाहनों का जाम दुश्वारियों का कारण बन रहा है। गुरुवार को अपराह्न करीब एक बजे पूर्वी क्रासिंग पर जाम लगना शुरू हुआ तो लगभग तीन घंटे वाहन सवार परेशान रहे। अप व डाउन में आने वाली ट्रेनों का संचालन सुचारू रखने के लिए गेटमैन और कस्बा चौकी की पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

गुरुवार को कानपुर की ओर से दो व डीएफसी रेलवे लाइन पर तीन मालगाड़ी के क्रासिंग से निकलने के बाद जाम मुसीबत बना। तीन घंटे तक वाहन सवार परेशान हुए। लोगों का कहना है कि रेलवे के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई लेकिन हालात जस के तस हैं। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। दिन-रात निकलने वाले ट्रक, डंपर व अन्य वाहन रेलवे फाटक के पास बने गड्ढों में भी फंस जाते हैं। राहगीरों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

रेलवे कर्मचारियों द्वारा क्रासिंग से एक-एक करके वाहन निकालने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद यातयात सुचारू रूप से चल सका। वहीं रेलवे ओवरब्रिज निर्माण अधर में लटका होने से राहगीरों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि लगातार ट्रेनों के अवागमन से जाम की समस्या बनी रही।

(Udaipur Kiran) कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top