जबलपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी का शिकार एक राहगीर हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पतासाजी शुरू की। घमापुर थाना अंतर्गत चांदमारी निवासी 32 वर्षीय राकेश गोटिया एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। गुरुवार की रात राकेश अपने दोस्त सन्नी के साथ ग्वारीघाट उसकी ससुराल गया हुआ था। रात को करीब 12:30 बजे जब राकेश के परिजनों ने फोन लगाकर पूछा कि वह अब तक कहां है कि उसने बताया कि बस घर लौट रहे हैं और 1 घंटे में पहुंच जाएंगे। फोन के करीब आधे घंटे बाद राकेश और सनी मोटरसाइकिल से घमापुर स्टेट अपने घर के लिए निकल गए थे। आधी रात के बाद करीब 2:00 बजे राकेश गोटिया सड़क पर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी देखने रुक गया। तभी अचानक गोली और पत्थर उसके माथे पर आकर लगे। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जाँच में पता चला है कि जिस रास्ते से राकेश और उसके दोस्त गुजर रहे थे वहाँ पर यश, अनमोल करण और शिवा के साथ विवाद हो रहा था। दोनों पक्ष बीच सडक़ पर एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। इसी बीच यश के हाथों में पिस्तौल भी देखी गई। मोटर साइकिल राकेश चला रहा था विवाद के दौरान उसने किनारे से मोटर साइकिल निकाली तो उन पर भी पथराव किया गया। इसी बीच एक गोली राकेश के सिर पर आकर लगी और तीनों मोटर साइकिल से गिर गए। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ बीच सडक़ पर पथराव और गोली चलाने पर हत्या और बलवा का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। घमापुर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा