
राजराजकोट, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य में इस साल मूंगफली के बम्पर उत्पादन का असर मूंगफली के तेल की कीमत पर हुआ है। गुजरात में कपासिया तेल के बाद सबसे अधिक मूंगफली के तेल का इस्तेमाल खाद्य तेल के रूप में किया जाता है। इस साल गुजरात में मूंगफली का उत्पादन रिकॉर्ड 50 लाख टन से अधिक हुआ है। इसके कारण मूंगफली तेल का भाव पिछले 4 साल में सबसे कम हो गया है।
गुजरात में 15 किलो मूंगफली तेल का डिब्बा अब 2300 रुपये से लेकर 2370 रुपये बिक रहा है। इससे गृहणियों को बड़ी राहत हुई है। लगातार तीन दिनों से मूंगफली के तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। इन तीन दिनों में 15 किलो के डिब्बे पर 40 रुपये कीमत नीचे आई है। दिवाली से अभी तक की कीमत में 15 किलो पर 250 रुपये से लेकर 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। भाव गिरने का मुख्य कारण इस साल मूंगफली की बम्पर उपज होना है।
जानकारी के अनुसार राजकोट के अलावा पूरे सौराष्ट्र में मूंगफली तेल की सर्वाधिक खपत है। राजकोट यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित भावेश ऑयल एजेंसी के व्यापारी भावेश भाई के अनुसार हाल ऑफ सीजन के कारण मूंगफली तेल की कीमत गिरी है। मूंगफली तेल के 15 लीटर के डिब्बे की कीमत 2300 रुपये के आसपास है। यह भाव पिछले 4 साल में सबसे कम है।
दूसरी बड़ी वजह है कि मूंगफली तेल का निर्यात अभी घट गया है। बाजार में इसका पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। मूंगफली के बम्पर उपज के साथ सरकार नाफेड के जरिए भी मूंगफली बेच रही है। इससे किसान और सरकार दोनों की ओर से मूंगफली बाजार में पहुंच रहा है। राजकोट के बेठी मार्केट यार्ड सूत्र के अनुसार पिछले साल मूंगफली प्रति 20 किलो का भाव 1100 रुपये से लेकर 1350 रुपये था। इस साल इसका भाव 900 रुपये से लेकर 1250 रुपये है। यानी प्रति 20 किलो पर भाव 100 रुपये से लेकर 150 रुपये कम हुआ है। राजकोट समेत विभिन्न मार्केट यार्ड में अभी मूंगफली की आवक हो रही है। पिछले चार दिन में राजकोट में 12900 क्विंटल मूंगफली की आवक हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
