HimachalPradesh

प्राचीन नरसिंह भगवान के मंदिर में शांत महायज्ञ सम्पन्न

नाहन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के विकासखंड राजगढ़ के अंतर्गत स्थित छोग टाली पंचायत के झागन गांव में आज प्राचीन नरसिंह भगवान के मंदिर में शांत महायज्ञ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर नरसिंह भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गांव के स्थानीय निवासी नीलकमल शर्मा ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार काफी समय से चल रहा था, जो आज कुरूड स्थापना के साथ पूर्ण हो गया। तीन दिवसीय इस महायज्ञ के पहले दिन देवता को चूड़ धार स्नान के लिए ले जाया गया, दूसरे दिन देवता की वापसी हुई और रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया। तीसरे दिन मंदिर के ऊपर कुरूड स्थापित किया गया।

नीलकमल शर्मा ने नरसिंह भगवान के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर को देवठि स्वरूप में बनाया गया है, जिसमें लकड़ी की सुंदर कारीगरी की गई है। मुख्य द्वार पर नरसिंह भगवान की आकृति लकड़ी से कुरेदी गई है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में लगभग 35 लाख रुपये की लागत आई है जिसे गांववासियों और क्षेत्रवासियों के सहयोग से पूरा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top