उदयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा 10 दिसंबर, मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन टाउनहॉल पर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसका उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाना है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करना और सरकार से प्रभावी कदम उठाने की अपील करना है।
ज्ञापन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस मामले में दखल की मांग की जाएगी। इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख नेता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और नागरिक शामिल होंगे।
आयोजकों ने सभी से अपील की है कि वे इस प्रदर्शन में भाग लेकर हिंदू समाज के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाएं। यह आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश के पीड़ित हिंदू समुदाय को न्याय दिलाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता