Jammu & Kashmir

शांति का सीधा संबंध विकास से है- उपराज्यपाल

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू हवाई अड्डे पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का किया स्वागत

जम्मू, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि पिछले पांच सालों में जम्मू-कश्मीर में 350 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हुई है।

यहां तवी फिल्म उत्सव के उद्घाटन समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एलजी सिन्हा ने कहा मैं हमेशा कहता हूं कि शांति का सीधा संबंध विकास से है। शांतिपूर्ण माहौल ने लोगों को बॉलीवुड में रुचि विकसित करने का मौका दिया है।

केंद्र शासित प्रदेश में पेश की गई नई फिल्म नीति का जिक्र करते हुए एलजी सिन्हा ने कहा नई नीति को यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है कि यह वर्तमान आवश्यकताओं से मेल खाती हो। इसने फिल्म निर्माताओं को जम्मू-कश्मीर की ओर आकर्षित करने में भी मदद की है।

उन्होंने कहा कि तवी फिल्म उत्सव स्थानीय कलाकारों को एक नए दृष्टिकोण के साथ अपने लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top