Jharkhand

लोहरदगा में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक

फोटो. मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में करमा पूजा, मिलाद उल नबी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला एवं प्रखण्ड स्तर शांति स्थापित करने में शांति समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही है।

शांति समिति के सदस्यों ने जिला में स्थापित शांति के प्रति जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि जिला में तनाव की परछाईं भी नहीं है। शांति समिति के सदस्यों ने समाज के बीच अपने प्रभाव को समझा और कर्तव्यों का निर्वहन कर गांव-गांव और पूरे जिला में शांति स्थापित की। आनेवाले समय में भी इसी तरह के सक्रियता की आवश्यकता है ताकि त्यौहारों में शांति स्थापित रहे।

उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि आप शांति स्थापित रखने में किसी प्रकार की बाधा आने पर अवश्य सूचित करें, वरीय पदाधिकारियों की ओर मदद अवश्य मिलेगी। आनेवाले त्यौहारों को भी सभी सामुदाय के लोग मिलजुल कर ही मनायें और जिला में प्रेम और सौहार्द्र की मिसाल कायम करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि शांति समिति के सदस्य अपने समाज के प्रतिनिधि व अगुआ हैं। उनकी बातों का प्रभाव समाज में होता है। वे समाज में लोगों को पर्व-त्यौहारों में अनुशासित रहने के लिए कहें। प्रशासन असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी और कार्रवाई भी करेगी। त्यौहार हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए। समाज में अशांति उत्पन्न करने की आजादी किसी को नहीं होगी। जिला में शांति व्यवस्था रखने में शांति समिति के सदस्यों बहुत बेहतरीन भूमिका निभायी है। उम्मीद है कि इसी तरह जिला प्रशासन को साथ मिलता रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। इसमें लोग किसी भी प्रकार की समस्याएं रख सकते हैं। यह आम लोग और पुलिस के बीच बेहतर सामंजस्य व समन्वय के लिए प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा मिल रही है जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निदेश पर प्रारंभ किया गया है।

उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि लोहरदगा जिले का इतिहास काफी समृद्ध रहा है। यहां लोग आपस में मिलजुल कर पर्व-त्यौहारों में शामिल होते रहे हैं। आज सभी जगह पर्व-त्यौहार आयोजित हो रहे हैं, जो शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाएंगे, यही आशा है।

बैठक में अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं जिला व प्रखण्ड के शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top