Bihar

ईद पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

ईद पर्व को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,27मार्च (Udaipur Kiran) । ईद का त्योहार शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाये जाने को लेकर गुरुवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सीओ राहुल कुमार व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई।बैठक में एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी ने कहा कि किशनगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। ईद पर्व भी यहां आपसी भाईचारगी के साथ सम्पन्न हो जाएगा।

सभी मस्जिदों और ईदगाहों को साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये गए। बैठक में बताया गया कि अंजुमन इस्लामिया, करबला और कदम रसूल इन तीन स्थलों पर मुख्य रूप से ईद की नमाज अदा की जाती है। इन स्थलों समेत जिस मस्जिदों और ईदगाह पर अधिक भीड़ होती है। वहां पर सुरक्षा और सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए।असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी।एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी बरती जा रही है।

कोई भी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने से परहेज करें। एसडीपीओ ने लोगों से कई सुझाव लियें। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि यहां सभी पर्व त्योहार शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में सम्पन्न होता है। ईद का त्योहार भी शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होगा। वहीं अलविदा के जुम्मा को लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। ताकि अलविदा जुमा के दिन किसी को भी स्थल पहुंचने में परेशानी न हो। इसे लेकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top