भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीस सेंटर परिधि द्वारा शुक्रवार को कला केंद्र भागलपुर में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संचालन करते हुए राहुल ने कहा कि त्योहार हमें एक साथ लाता है, जोड़ता है और मानवता सिखलाता है। इसीलिए हम सब सामूहिक तौर पर होली, दिवाली, ईद और क्रिसमस ऐसे त्यौहार का आयोजन करते हैं। जीवन में अगर मिलने की खुशी ना हो तो जीवन नीरस हो जाएगा। इसलिए त्योहार सामूहिकता का संदेश लेकर आता है। संस्कृति कर्मी उदय ने कहा कि हम अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग हैं। पर सभी धर्म में एक समान मान्यता है कि हम सब ईश्वर की संतान है। अर्थात हम सब भाई-बहन हैं। आज जो धर्म की नई परिभाषा गढ़ी जा रही है, जिसमें दूसरे धर्म वालों को छोटा और हीन समझा जा रहा है। धर्म द्वारा दुखों से मुक्ति के बजाय उसको एक मिलिट्री फोर्स की तरह बनाया जा रहा है। यह बहुत खतरनाक है।
इस अवसर पर यीशु का संदेश देते हुए प्रशांत राणा ने कहा कि क्रिसमस को हम बड़ा दिन के नाम से भी जानते हैं। जबकि दिन के हिसाब से यह छोटा दिन होता है। परंतु हम इसे बड़ा दिन कहते हैं क्यों? परमेश्वर ने मनुष्य को अच्छे रास्ते पर लाने के लिए अपने पुत्र यीशु मसीह को धरती पर भेजा इसलिए इस दिन को हम बड़ा दिन कहते हैं। इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस का असली संदेश यह है कि हम दूसरों की गुनाह को माफ करें। आपके प्रति दूसरे की गलती माफ करना ही खुशहाल समाज बनाने का बीज तैयार करता है। देवशीष बनर्जी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हम सब विभिन्न धर्मो के प्रमुख त्योहारों का सामूहिक आयोजन करते हैं। प्रभु यीशु ने अपना बलिदान देकर मनुष्य को प्रेम और करुणा का पाठ सिखलाया है।
वारिष्ठ समाजकर्मी प्रकाश चंद्रगुप्ता ने कहा कि ईसा मसीह का संदेश कि पूरी दुनिया में अमन चैन कायम हो, जबरदस्ती नहीं बल्कि आत्म बलिदान द्वारा। रेखा रमण ने हिन्द देश के निवासी गीत द्वारा एकता के सन्देश दिए। मैडम साहिबी प्रमिला लाल, मरियम, सैमूएल आदि ने तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार गीत गए। क्रिसमस मिलन में प्रकाश चंद्र गुप्ता, एकराम हुसैन शाद, उदय, एनुल होदा, देवशीष बनर्जी, डॉ फारूक अली, अर्जुन शर्मा, संजीव कुमार दीपू, गौतम कुमार मल्लाह, मो, बाकिर हुसैन, स्मिता,मैडम प्रोमिला साहिबी, सुभाष प्रसाद, संजय कुमार, चंदा देवी, उज्जवल कुमार घोष, शारदा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ हबीब मुर्शिद, रेखा रमन, पिंकी मिश्रा, तरुण कुमार, मृदुला सिंह, जावेद अख्तर, निशा गुप्ता आदि ने भी एक दूसरे को बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर