Jammu & Kashmir

पीडीपी नेता ने लद्दाख के पूर्व सांसद हाजी गुलाम हसन खान के निधन पर जताया दुख

श्रीनगर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता महबूब बेग ने मंगलवार को लद्दाख के पूर्व सांसद हाजी गुलाम हसन खान के निधन पर दुख जताया। खान लद्दाख से दो बार सांसद भी रहे हैं। सेवानिवृत्त डीआईजी जम्मू-कश्मीर पुलिस गुलाम हसन खान का भटिंडी जम्मू में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

गुलाम हसन खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बेग ने कहा कि खान साहब के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है। एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा जमीन से जुड़ा रहता था और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता था। उन्होंने कहा कि संसद में बिताए गए पलों को मैं संजो कर रखूंगा।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top