Uttar Pradesh

प्रयागराज शहर में चार अवैध निर्माण को पीडीए ने किया सील

पीडीए द्वारा की गई सीलिंग कार्रवाई का छाया चित्र
पीडीए द्वारा की गई सीलिंग कार्रवाई का छाया चित्र

प्रयागराज, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर में अवैध रूप से हो रहे निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने चार निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया। पीडीए के अधिकारियों ने निर्देश दिया कि प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित मानक एवं मानचित्र सहित अन्य पूरी कार्यवाई करने के बाद निर्माण शुरू करना है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण जोन 3 एवं उप जोन 3 सी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्रवर्तन टीम ने अवर अभियन्ता सोनू कुमार राजभर के नेतृत्व में अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर के अल्लापुर रामानन्द नगर में जे.के.पाण्डेय अवैध निर्माण करा रहे थे। जिनके निर्माण कार्य को रोककर सील करने की कार्रवाई की गई।

इसी तरह टीम ने प्रयागराज दारागंज क्षेत्र में कच्ची सड़क के पास भानुदेव शुक्ला अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे, दारागंज के भार्गव मठ के पास राम नारायण और अल्लापुर के किदवई नगर मोहल्ले में राहुल शुक्ला पुत्र विद्याशंकर द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। उपरोक्त चारों निर्माणाधीन विल्डिंग को सील कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top