बेतिया, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर पीडी रिंग बांध टूटने से अफरा तफरी मच गई है। करीबन 11 बजे रात में बैरिया ब्लॉक के नीतीश नगर के पास पाटजिरवा-डुमरिया रिंग बांध गंडक नदी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया ।
बांध टूटते ही आसपास के गांव में भगदड़ मच गई। लोग अपने सामानों को समेट ऊंचे ऊंचे स्थान पर रखने लगे। वही ध्वस्त हुए बांध के पास हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। अभियंताओं को खोजने लगे। परंतु कोई अभियंता घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। लोगों ने जमकर हंगामा किया। जबकि नदी का पानी बांध टूटने से रनहा , बिन टोली, लाल टोला नीतीशनगर ,पखनाहा ,जगीराहा,सिंगही समेत दर्जनों गांव की ओर तेजी से फैलने लगा । लोगों ने ट्रैक्टर पर सामानों को लादकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने में जुट गए।
इस बांध के टूटने से चंपारण तटबंध और पुडी रिंग बांध के बीच बसे दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । गंडक नदी का पानी अब तेजी के साथ खेतों में लगे फसलों को डुबोते हुए गांव को भी अपने चपेट में लेने लगी है। पीडी रिंग बांध और चंपारण तटबंध के बीच दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। लोग अपने घरों के सामानों को ऊंचे ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं। जबकि ध्वस्त हुए पीडी रिंग बांध को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से आज बंद ध्वस्त हो गया है। जिससे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। लोगों ने बताया कि फ्लड फाइटिंग के नाम पर लूट का शॉट किया गया है। जिसका ही परिणाम है कि आज पीडी रिंग बांध ध्वस्त हुआ है। साइक्लो फीट की लंबाई में बांध टूट गया है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक