Sports

पीसीबी ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए कैटेगरी में दो खिलाड़ियों को मिली जगह

पीसीबी

लाहौर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2024-25 के अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 25 पुरुष खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जो 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा। नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट में केवल दो खिलाड़ियों को ए कैटेगरी में रखा गया है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का डिमोशन हुआ है। उन्हें ए कैटेगरी से बी कैटेगरी में शामिल किया गया है। ए कैटेगरी में केवल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह मिली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पांच खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया है। ये 5 खिलाड़ी खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान हैं। इन खिलाड़ियों को डी कैटेगरी में रखा गया है। इसके अलावा फखर जमान, सफराज अहमद समेत कुछ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।

केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची-

ए कैटेगरी (2 खिलाड़ी): बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान

बी कैटेगरी (3 खिलाड़ी): नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद

सी कैटेगरी (9 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान

डी कैटेगरी (11 खिलाड़ी): आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top