Uttar Pradesh

मत्स्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की अनुदान राशि का किया जा रहा भुगतान 

मत्स्य विभाग पात्र लाभार्थियों को अनुदान राशि का भुगतान करने का प्रतीकात्मक छाया चित्र

प्रयागराज, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग को वित्तीय वर्ष 2023 एवं 2024 के प्रत्येक योजनाओं के लाभार्थियों की अनुदान राशि भुगतान करने का निर्देश दिया है। विभाग से प्राप्त धनराशि से प्रदेश के सभी जनपदों के लाभार्थियों के खाते में डीबीटी कराने में मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे हुए हैं। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज कार्यकारी सहायक मत्स्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित हो रही सभी योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2023-2024 के पात्र लाभार्थियों के खाते में अनुदान राशि भेजने के लिए उनके खाते में सीधे भेजने के लिए डीबीटी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से जारी निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों के लाभार्थियों के खाते में अनुदान राशि दिया जा रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मछुआ समाज के कल्याण करने और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, मछली पालन, अन्य सभी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान राशि भुगतान की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top