Madhya Pradesh

गोदामों में रखे धान की नीलामी कराकर किसानों का कराएँ भुगतानः कलेक्टर

कलेक्टर रुचिका चौहान (फाइल फोटो)

– कलेक्टर ने सचिव लश्कर मंडी को दिए निर्देश, जल्द से जल्द भुगतान कराने के लिये उच्च स्तरीय समिति गठित की

ग्वालियर, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । कृषि उपज मंडी लश्कर की लायसेंसशुदा (अनुज्ञप्तिधारी) फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कंपनी एवं इसकी सहयोगी फर्म जय गुरुदेव ट्रेडिंग कंपनी व श्री द्वारिकाधीश ट्रेडिंग कंपनी द्वारा 221 किसानों की धान उपज का भुगतान न किए जाने को कलेक्टर रुचिका चौहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शनिवार को इन फर्मों का गोदामों में रखे धान को जब्त कर और नीलामी कराकर किसानों का लंबित भुगतान कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए हैं। साथ ही इस सिलसिले में एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दी है।

बताया गया है कि फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कंपनी एवं उनकी सहयोगी फर्म जय गुरुदेव ट्रेडिंग कंपनी व श्री द्वारिकाधीश ट्रेडिंग कंपनी ने लगभग तीन माह पूर्व 221 किसानों से धान की खरीदी की थी। खरीदा गया धान इन फर्मों द्वारा डबरा स्थित माँ सिद्धेश्वरी वेयर हाउस एवं राघव वेयर हाउस में भंडारित किया गया है। इन फर्मों द्वारा किसानों को बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है मगर भुगतान नहीं किया गया है।

कलेक्टर रुचिका चौहान के संज्ञान में यह शिकायत आने पर उन्होंने त्वरित कदम उठाया है। कलेक्टर ने गोदामों में रखे धान का भौतिक सत्यापन कर विधिवत जब्त करने और धान की नीलामी कराकर किसानों का भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डबरा व लश्कर, उप संचालक किसान कल्याण व कृषि विकास, सचिव लश्कर मंडी, सचिव डबरा मंडी एवं प्रांगण प्रभारी लश्कर मंडी को शामिल कर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने इस समिति को संबंधित फर्म से किसानों का लंबित भुगतान शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top