मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण रविवार को एसएस इंटर कालेज में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक एसएस इंटर काॅलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य रवि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में मंडल के पांच जिलों से 52 प्रतिभागियों ने अपने 26 माॅडल्स का प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनी की मंडल नोडल प्रभारी बबीता मेहरोत्रा ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर समर्थ वर्मा आकांक्षा विद्यापीठ इंटर काॅलेज मुरादाबाद एवं द्वितीय स्थान राहुल कुमार चित्रगुप्त इंटर काॅलेज मुरादाबाद रहे। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी पायल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर छिरावली एवं द्वितीय स्थान पर विश्वास अग्रवाल चित्रगुप्त इंटर कालेज रहे।
मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक मुरादाबाद मंडल डाॅ. अरुण कुमार दुबे ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 4000 रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2000 रुपए नकद पुरस्कार शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ दिया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. मनोज कुमार द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी में विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर डीआईओएस सेकेंड सर्वेश कुमार, एडीआईओएस सतानंद शर्मा, वित्त एवं लेखा अधिकारी राकेश कुमार मौर्य, एसआरजी विज्ञान एवं प्रदर्शनी की मंडल नोडल प्रभारी बबीता मेहरोत्रा, मंडलीय अनुवीक्षण समिति सदस्य डाॅ. अनामिका त्रिपाठी, डाॅ. योगंबर सिंह, आशुतोष त्यागी, निर्णायक मंडल सदस्य डाॅ. प्रदीप कुमार, डाॅ. अजेंद्र प्रताप सिंह, डाॅ. सचिन सक्सेना, जिला समन्वयक विकास कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जोगेंद्र पाल सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल