RAJASTHAN

जयपुर में पौषबड़ा महोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में लिया प्रसाद

छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों में रही पौष बड़ा महोत्सव की धूम

जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों में रविवार को पौषबड़ा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री श्याम प्राचीन मंदिर रामगंज, नारायण चरण पादूका मंदिर मुरलीपुरा, और श्री चिंता हरण काले हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, झांकी सजावट और पौषबड़ा प्रसादी वितरण किया गया।

रामगंज स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में श्री कृष्ण सखा ग्रुप के तत्वावधान में संकीर्तन और झांकी का आयोजन किया गया। मंदिर महंत लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में प्रख्यात भजन गायिका शालू मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी। संकीर्तन के बाद श्याम प्रभु को पौषबड़ा और हलवे का भोग अर्पित किया गया और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

मुरलीपुरा स्कीम स्थित इस मंदिर में संत नारायण दास महाराज की चरण पादूका का पंचामृत अभिषेक और महाआरती की गई। महंत पंडित उत्तम शर्मा ने बताया कि आयोजन के अंत में शाम 6 बजे श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।

न्यू सांगानेर रोड स्थित इस मंदिर में महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सान्निध्य में संगीतमय सुंदरकांड और सीताराम नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं को पौषबड़ा प्रसाद वितरित किया गया।

मुरलीपुरा स्थित राधा गोविंद मंदिर में शिवपुरी विकास समिति की ओर से पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह रामधुन और शाम को भव्य पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को पौषबड़ा प्रसाद अर्पित किया गया।

आकाशवाणी एमआई रोड स्थित श्री शनिधाम मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। शनि महाराज का तेलाभिषेक और हनुमान जी का विशेष स्नान कराकर उन्हें पौषबड़े का भोग लगाया गया। महंत मगन गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

मालवीय नगर में म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भजन संध्या ने भक्तिमय माहौल बनाया। मुख्य अतिथि कालीचरण सराफ और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top