Chhattisgarh

पटवारियाें की हड़ताल समाप्त, काम पर लाैटे

मंत्री टंकराम वर्मा।

रायपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनाें से जारी पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद पटवारियों ने आज गुरुवार से ही काम पर लौटने का फैसला लिया। पटवारियों की मांग पर सहमति बन गई है। मंत्री टंकराम ने कहा कि सभी पटवारी आज से काम शुरू करेंगे। उन्हाेंने कहा कि पहले भी चर्चा हुई थी। जाे सार्थक नहीं हो पाई थी, आज सार्थक चर्चा हुई है।

मंत्री वर्मा ने कहा कि भुइयां एप मामले में भी चर्चा हुई है। इस पर भी सुधार किया जाएगा। वहीं तहसीलदारों के 22 तारीख तक आश्वासन को लेकर मंत्री ने कहा कि वो काम पर लौट गए हैं। मांग पर सहमति बनी है, वो काम करेंगे। वहीं पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि मंत्री से बातचीत हुई है। मांगों पर सहमति बनी है, लेकिन अभी तूता स्थित धरना स्थल जाएंगे। सभी साथियों से बातचीत करेंगे, इसके बाद हड़ताल समाप्त होगी। फिलहाल हड़ताल समाप्त कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top