बोले, झूठी लिस्ट जारी कर बदनाम किया, तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
रोहतक, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार की तरफ से जारी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के बाद रोहतक जिले में दी रेवन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने साेमवार काे काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। एसोसिएशन ने सरकार पर पटवारियों को बदनाम करने व बिना सबूत लिस्ट जारी करने के आरोप लगाए।
हाल ही में हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के 370 पटवारियों की सूची जारी की गई है। जिसमें रोहतक के पांच पटवारियों के नाम शामिल हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल का कहना है कि लिस्ट को लेकर सरकार के मंत्री व अधिकारियों से बात हुई है। साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए समय भी मांगा गया है। पटवारी 3 दिन तक विरोध प्रकट करते हुए पूरे प्रदेश में डीसी के माध्यम से राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन भेज रहे हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल ने कहा कि सरकार ने झूठी लिस्ट जारी कर पटवारियों को बदनाम करने का प्रयास किया है। सरकार ने किस आधार पर लिस्ट जारी की है, यह बताना चाहिए। पटवारियों को अपनी बात रखने का हक है और किसी के सम्मान को इस प्रकार ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। एसोसिएशन के जिला सीनियर उपप्रधान पवन कुमार ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अभी तीन दिन का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर सरकार ने पटवारियों की मांग नहीं मानी तो आंदोलन लंबा हो सकता है। पटवारी जनहित के कार्यों को रोकना नहीं चाहते, लेकिन सरकार पटवारियों को मजबूर कर रही है। सरकार पटवारियों के पक्ष को सुने और अफवाह फैलाना बंद करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल