Haryana

हरियाणा में पटवारियाें ने सरकार के विरूद्ध खाेला माेर्चा

रोष जताते हुए पटवारी।

तीन दिन काली पट्टी बांधकर करेंगे कामसाेमवार काे जिला उपायुक्ताें काे साैंपे जाएंगे ज्ञापन

जींद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।हरियाणा में कथित ताैर पर भ्रष्ट पटवारियाें की सूची सार्वजनिक हाेने के बाद गुस्साए पटवारियाें ने सरकार के खिलाफ माेर्चा खाेल दिया है। रविवार काे जींद के पटवार भवन में पटवारियाें की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी करने से पटवारियों और उनके परिवार को प्रताडऩा का सामना करना पड़ रहा है।

एसोसिएशन ने फैसला लिया कि अगले तीन दिनों तक सभी पटवारी और कानूनगो काली पट्टी बांध काम करेंगे। क्योंकि वह नहीं चाहते कि जनता का काम प्रभावित हों। इसके अलावा सोमवार को सभी 22 जिलों में डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे और फीडबैक लेंगे कि आखिर किस एजेंसी से उन्होंने जांच करवाई। वह सोमवार से एडिशनल सर्कल का काम नहीं करेंगे। वह केवल अपने मूल हलके में ही काम करेंगे। अगर जरूरी हुआ तो जिन जिलों में पटवार भवन नहीं बने हुए हैं और पटवारी निजी कार्यालय में चला रहे हैं वहां से रिकार्ड उठाकर तहसील कार्यालय में रखने का काम करेंगे। उन्हें जगह मिले या नहीं मिले। यह देखना सरकार का काम है। राज्य प्रधान जयवीर चहल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस भी एजेंसी से सरकार ने लिस्ट तैयार करवाई है, वह उसकी वास्तविकता पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि इस लिस्ट में दो नाम तो ऐसे हैं,जिनकी दो साल पहले मौत हो चुकी है।

कैथल के ओमप्रकाश पटवारी और गुरुग्राम के देवेंद्र पटवारी का नाम लिस्ट में भ्रष्टाचारियों की लिस्ट में लिखा गया है जबकि इन दोनों कर्मियों की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। जयवीर चहल ने कहा कि विभाग से अनजान लोगों द्वारा लिस्ट तैयार की गई है। वह अपराधियों को संरक्षण देना नहीं चाहते लेकिन इस लिस्ट से पटवारियों को सरकार ने कहीं का नहीं छोड़ा। उनकी मांग है कि जिस तरह से लिस्ट सार्वजनिक कर पटवारियों तथा विभाग के साथ व्यवहार किया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच कर सरकार पटवारियों और विभाग की इज्जत बचाने का काम करें। कैथल में सीएम नायब सैनी द्वारा मामले की जांच करवाए जाने पर कहा कि वह सीएम की प्रशंसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सीएम नायब सैनी को लिस्ट को लेकर जानकारी नहीं हो और जिस एजेंसी ने यह लिस्ट बनाईए वह सरकार और पटवारियों के बीच मतभेद पैदा करना चाहती हो।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top