
जयपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमन्द टीम ने कार्रवाई करते हुए रिछेड तहसील गढ़बोर जिला राजसमंद के पटवारी राहुल सुखीजा को राजस्व ग्राम थुरावड में स्थित कच्चे शुदा जमीन को धारा 91 राजस्थान भू अधिनियम के तहत रिकॉर्ड में लेने एवं धारा 91 का नोटिस जारी करने की एवज में सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत नाबालिग बालक के मार्फत प्राप्त की जा रही थी। फिलहाल आरोपी पटवारी से एसीबी की टीम पूछताछ करने में जुटी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी राजसमन्द टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि पटवारी राहुल सुखीजा उसकी राजस्व ग्राम थुरावड में स्थित कब्जे शुदा जमीन को धारा 91 राजस्थान भू अधिनियम के तहत रिकॉर्ड में लेने एवं धारा 91 का नोटिस जारी करने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा हैं। जिस पर एसीबी राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी राहुल सुखीजा को रिश्वत के सात हजार रुपये नाबालिग बालक के मार्फत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
