CRIME

पटवारी 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटवारी 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम चौकी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल सिणधरी,अतिरिक्त चार्ज कमठाई तहसील सिणधरी जिला बालोतरा के पटवरी किशनाराम को परिवादी के बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर स्थित कृषि भूमि में से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक सम्परिवर्तन कराने के लिए मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई कर एसडीएम को पत्रावली पेश कर सम्परिवर्तन आदेश जारी करवाने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बाड़मेर को पीडित ने एक शिकायत दी कि उसकी ग्राम धन्ने की ढाणी पटवार मण्डल कमठाई में बाड़मेर-जालोर स्टेट हाईवे पर कृषि भूमि में से एक बीघा कृषि भूमि का वाणिज्यिक सम्परिवर्तन कराने के लिए मौका रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई कर संबधित एस.डी.एम. को पत्रावली पेश कर सम्परिवर्तन आदेश जारी करवाकर परिवादी को देने की एवज में पटवारी 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर पूर्व में 60 हजार रुपये प्राप्त किये एवं शेष 30 हजार रुपये के लिए परिवादी को परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी बाड़मेर टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते पटवारी किशनाराम तीस हज़ार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top