CRIME

पटवारी एवं सरपंच पति पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटवारी एवं सरपंच पति पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए भूमि का नामान्तरण खोलने के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी और सरपंच पति को गिरफ्तार किया है।

एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर परिवादी ने शिकायत दी कि कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामांतरण खोलने की एवज में आरोपित पटवारी कुलदीप सिंह ने अपने एवं सरपंच पति रामस्वरूप के नाम से 9 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए हरिनारायण अतिरिक्त चार्ज नरपतपुरा उर्फ हरिपुरा तहसील कोटखावदा जिला जयपुर के पटवारी कुलदीप और को सरपंच पति रामस्वरूप को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top