HimachalPradesh

पटवार एवं कानूनगो महासंघ धर्मशाला में रैली कर सरकार के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन

धर्मशाला, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । स्टेट कैडर के विरोध में पटवार एवं कानूनगो महासंघ द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की कड़ी में शुक्रवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में रैली निकाली जाएगी। इस दौरान जिला कांगड़ा के पटवारी और कानूनगो सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। महासंघ के जिला अध्यक्ष विचित्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार काे होने वाली रैली को लेकर बीते पांच मार्च को राज्य कार्यकारिणी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि कल जिला भर से पटवारी और कानूनगो महासंघ के सदस्य इस रैली में हिस्सा लेकर स्टेट कैडर का विरोध जताएंगे।

हड़ताल के चलते आज भी नही हो पाए लोगों के काम

उधर राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों एवं कानूनगो के छुट्टी पर चले जाने से वीरवार को भी काम ठप्प रहा। लोगों को काम ना होने की सूरत में पटवार खानों से बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि आज बहुत से लोग केवाईसी तथा अन्य जरूरी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गए थे लेकिन लोगों को बिना काम के बैरंग लौटना पड़ा।

दूसरी तरफ पटवारियों एवं कानूनगो ने स्टेट कैडर का उपमंडलाधिकारी कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग कर विरोध जताया तथा सरकार से इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया। पटवारी एवं कानूनगो वर्ग का कहना है कि वे स्टेट कैडर करने का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि कहीं पर कनाल- मरले तो कहीं पर बीघा-विस्वा की प्रणाली प्रचलित है। पूरे प्रदेश के राजस्व रिकार्ड में एकरूपता नहीं है। उनका कहना है कि सरकार आनन फानन में फैसले ले रही है जो प्रदेश हित में नहीं है। सरकार के इस फैसले से पटवारियों एवं कानूनगो वर्ग की सीनियोरिटी पर भी विपरीत असर पड़ेगा।

इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कांगड़ा की समस्त तहसीलों व उपमंडलाधिकारी कार्यालयों में पटवारियों एवं कानूनगो वर्ग ने शांतिपूर्वक गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top