
भागलपुर, 21 मई (Udaipur Kiran) । बुनियादी संचार कौशल सीखने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में 19 मई से सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत तृतीय दिवस पर बुधवार को देशभक्ति तथा स्थानीय चित्रकला विषय पर गतिविधियों आयोजित किया गया। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में इस अवसर पर सर्व प्रथम सुबह विशेष चेतना सत्र में भारत शब्द की आकृति निर्माण कर वंदे मातरम् गान करते हुए देशभक्ति नारों से वातावरण को देशप्रेम परिवर्तित करने का सफल प्रयास किया गया।
वहीं देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए स्थानीय मंजुषा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें मानवी, संध्या, विद्या, दिव्या, शुभांसी, तन्नु ने बढ़ चढ़ भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, शिक्षक अंजुम रागीब अहसन, शाहिना खातून, बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, प्रतिमा मिश्रा, कौशिल्या कुमारी, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, वीवी नाहिदा सहित सभी छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
