वाराणसी,22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान(आईएमएस) में मरीजों को अब एम्स जैसी सुविधा मिलेगी। इसके लिए शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एक त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत एम्स की तर्ज पर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए एमओयू हुआ। बीएचयू जनसम्पर्क कार्यालय ने बताया कि नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, तथा बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि यह एमओयू सरकार के विभिन्न विभागों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे जनहित के साझा लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह एमओयू एम्स, दिल्ली, तथा आईएमएस, बीएचयू, को बीच करीबी साझेदारी को स्थापित करेगा।
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस एमओयू से दोनो संस्थानों के बीच शैक्षणिक व अनुसंधान साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा तथा विशेष तौर पर क्लिनिकल व स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करने का मार्ग प्रशस्त होगा। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि आज का अवसर विशिष्ट है । क्योंकि किसी एक संस्थान को दो मंत्रालयों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शिक्षण गुणवत्ता तथा अनुसंधान उत्पादकता में बढ़ोतरी करेगा और एमओयू का शब्दशः क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी