Haryana

सोनीपत: खानपुर मेडिकल कॉलेज में मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान

सोनीपत: खानपुर मेडिकल कॉलेज प्रतीकात्मक         फोटो

-मरीज मानसिक रूप से था परेशान, अस्पताल

में चल रहा था इलाज

सोनीपत, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । खानपुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार काे एक मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की

पहचान राई विधानसभा क्षेत्र के गांव जखोली निवासी सुनील के रूप में हुई है। बताया जा

रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा

था।

सुनील

पिछले कई दिनों से छाती और लीवर संबंधी समस्या के चलते मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल

स्थित वार्ड में भर्ती था। अस्पताल में उसकी देखभाल के लिए उसकी पत्नी भी मौजूद थी।

गुरुवार को जब उसकी पत्नी दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर गई थी, तब वह चौथी मंजिल से

छठी मंजिल पर चला गया और वहां से नीचे कूद गया। जमीन पर गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत

हो गई।

घटना

की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एफएसएल

(फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार,

सुनील मानसिक रूप से भी परेशान था और खानपुर मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 18 में मनोरोग

विशेषज्ञ से उसका इलाज चल रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के

कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top