West Bengal

सलाइन की कमी से मरीज की मौत, फिर सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था पर उठे सवाल

सलाइन की कमी से मरीज की मौत

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर), 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेदिनीपुर में प्रतिबंधित सलाइन के कारण एक प्रसूति की मौत को लेकर राज्य में हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार को सलाइन की कमी के कारण एआ मरीज की मौत के बाद अस्पताल की अव्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, कालियागंज निवासी 51 वर्षीय हिरण्मय महंता को सांस लेने में तकलीफ के कारण रविवार देर रात कालियागंज अस्पताल से रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।

परिवार का आरोप है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण

अस्पताल ने मरीज को भर्ती लिया था लेकिन एक बार भी उन्हें सलाइन नहीं दी गई। केवल प्रेशर मापा गया। अंततः सोमवार दोपहर को मरीज की मौत हो गई।

इस संबंध में रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक प्रियंकर रॉय ने कहा कि अस्पताल में सलाइन की कोई कमी नहीं है। फिर भी यदि मरीज के उपचार में कोई समस्या आई है तो लिखित शिकायत पर जांच की जाएगी।

मृतक के रिश्तेदार देबरंजन दास ने कहा कि रात में भर्ती होने के बाद एक भी सलाइन नहीं दी गई। संभवतः इसि कारण मरीज की मौत हुई। अस्पताल में सलाइन नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top