Sports

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए पथिराना और मदुशंका

Pathirana, Madushanka, ODIs against India

नई दिल्ली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के दो और तेज गेंदबाज मथिषा पथिराना और दिलशान मदुशंका भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैचों से बाहर हो गए हैं। पथिराना को कंधे में और मदुशंका को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है।

श्रीलंका की टीम में दुष्मंथा चमीरा भी नहीं हैं, जो बीमारी के कारण बाहर हैं, और नुवान तुषारा भी नहीं हैं, जिनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। ये दोनों खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी नहीं खेल पाए थे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, फिलहाल श्रीलंका ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया है।

दोपहर बाद श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में पुष्टि की गई कि टीम में दूसरे अनकैप्ड दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशान मलिंगा को शामिल किया गया है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों बल्लेबाज कुसल परेरा, तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन और स्पिनर जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने कहा, मथीशा के कंधे में चोट लग गई है और चूंकि यह वही समस्या है जो पिछले साल विश्व कप के दौरान उन्हें हुई थी, इसलिए उन्होंने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है।

पल्लेकेले में तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग करते समय पथिराना को चोट लग गई थी और उस मैच में एक भी गेंद फेंकने से पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे। हालंगोडा ने कहा कि इस बीच मदुशंका को ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। उन्होंने टी20 सीरीज में केवल एक मैच खेला था। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में अपने पिछले 10 मैच गंवाए हैं।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top