HimachalPradesh

एटीसी शाहपुर नवाचार को दे रहा बढ़ावा : पठानिया

शिविर के समापन पर उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया और अन्य।

धर्मशाला, 08 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

उपयुक्त प्रौद्योगिकी केंद्र (एटीसी) शाहपुर में महिलाओं के लिए बांस से बनने वाले विभिन्न उत्पादों को बनाने संबंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में रैत विकास खंड की 19 महिलाओं ने भाग लिया।

शनिवार को समापन अवसर पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार के कार्यकाल में उपयुक्त प्रौद्योगिकी केंद्र शाहपुर नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में अपने कदम बढ़ा रहा है । इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के लोगों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकें ।

उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग गांवों में रहते हैं और इस तरह के प्रशिक्षण गांवों में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं ।

एटीसी की प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया ने उपमुख्य सचेतक का स्वागत किया एवं एटीसी में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एटीसी में ग्रामीण परिवेश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।

इसके उपरांत उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाणपत्र दिए भेंट किए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top