Uttrakhand

नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ

फोटो-32 एनटीएच 21-नई टिहरी में मेडिकल कॉलेज को लेकर बुधवार को बैठक लेते विधायक किशोर उपाध्याय व डीएम दीक्षित।

नई टिहरी, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । टिहरी बांध विस्थापित नई टिहरी शहर में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। जिला मुख्यालय के निकट टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड मेडिकल कॉलेज बनाएगा। इसके लिए बुधवार को विधायक किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

जिला सभागार में मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में डीएम मयूर दीक्षित ने सम्बंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार 5 हेक्टेयर और अवशेष 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि टीएचडीसी को उपलब्ध कराएगा। मेडिकल कॉलेज बनने से टिहरी ही नहीं बल्कि उत्तरकाशी, देवप्रयाग से लगे पौड़ी जिले के निवासियों को लाभ होगा। इससे टिहरी के विकास को नए पंख भी लगेंगे।

बीते दिनों टिहरी बांध के भ्रमण पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के प्रस्ताव पर टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए टीएचडीसी को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई ने स्वीकृति दे दी है। इस मामले में विधायक किशोर उपाध्याय, डीएम मयूर दीक्षित और टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी की देखरेख में समन्वय बैठक में यह निर्णय लिया कि बीपुरम से लगे इडियां में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। वहां पर 13.5 हेक्टेयर से अधिक भूमि उपलब्ध है। जिसमें 5 हेक्टेयर राज्य सरकार और 8.5 हेक्टेयर भूमि टीएचडीसी के पास उपलब्ध है। जल्द इसका जीएसआई सर्वे कर मैपिंग की जाएगी।

विधायक ने कहा कि नई टिहरी से इडियां के लिए बाईपास सड़क भी बनाई जाएगी, ताकि लोगों की वहां तक पहुंच आसान हो सके।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि यह निर्णय टिहरी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वास्थ्य सचिव को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

डीएम मयूर ने बताया कि टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी इसके लिए नोडल अधिकारी होंगे जबकि चिकित्सा शिक्षा के संबंध में सीएमओ डॉ. श्याम विजय और भूमि के संबंध में एसडीएम सदर संदीप कुमार नोडल बनाए हैं। उन्होंने एसडीएम को एक सप्ताह में भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई विभाग के एसई आरके गुप्ता को पुनर्वास के लिए चिन्हित इडियां की भूमि की एनओसी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top