Chhattisgarh

पटेल समाज ने शाकंभरी जयंती पर भव्य कलश यात्रा निकाली

पटेल समाज की महिलाएं और बच्चे कलश यात्रा करते हुए।

धमतरी, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर ने साेमवार को शाकंभरी जयंती महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें समाज की महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।

कोसरिया मरार पटेल समाज ने दो दिवसीय शाकंभरी जयंती महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें 12 जनवरी को मोटरसाइकिल रैली कर समाज के लोगों ने नगर भ्रमण किया। माता शाकंभरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई। साेमवार दोपहर तीन बजे पटेल समाज भवन से भव्य कलश यात्रा सामाजिक महिलाओं द्वारा निकाली गई। यह कलश यात्रा घड़ी चौक से आमापारा होते हुए वापस सामाजिक भवन पहुंची। जहां माता शाकंभरी की हवन पूजन कार्यक्रम रखा गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। वहीं समाज के युवक-युवती ने परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया। समाजजनों ने बताया कि कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा हर साल माता शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाया जाता है। इसके चलते इस साल भी धूमधाम से शाकंभरी जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी राज के अध्यक्ष शगुन पटेल, संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक पटेल, भूषण पटेल, दिलीप पटेल, धनीराम पटेल, अशोक पटेल,मनीष पटेल, प्रहलाद पटेल, चंद्रकला पटेल, विमला पटेल, श्यामा पटेल, रोशन पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top