RAJASTHAN

प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित: पटेल

jodhpur

जोधपुर, 1 अप्रेल (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार वर्ष 2030 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था 350 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। पटेल ने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर बजट घोषणा के अनुरूप इस वर्ष दो हजार 500 हैण्डपम्प लगाए जाएंगे। पेयजल सम्बन्धी समस्या का तत्काल निराकरण के लिए प्रत्येक जिला कलेक्टर को समर कंटिंजेंसी के अन्तर्गत एक करोड़ रुपये का अनटाइड फंड भी उपलब्ध करवाया गया है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जनता तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रति अधिकारी गंभीरता बरतें तथा जनसेवा की भावना के साथ कार्य करते हुए सुशासन से परिपूर्ण राज-काज का आदर्श प्रस्तुत करें। इसके लिए विभागीय स्तर पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए पहल करें ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र हो सके और इसके लिए उन्हें अनावश्यक देरी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए उनके संतोषपूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में पंचायतीराज,राजस्व, डिस्कॉम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों पर सुनवाई कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

खेजड़ली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान जोधपुर के प्रतिनिधि मंडल ने बजट घोषणा में अमृतादेवी बिश्नोई इंडीजीनस प्लांट म्यूजियम और जोधपुर से खेजड़ली तक एसएच 61 सडक़ चौड़ाईकरण कार्य लागत राशि 25 करोड़ रुपये के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का आभार जताया। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश के चहुंमुखी विकास को समर्पित वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट घोषणाओं का तय समयावधि में धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक मलखानसिंह बिश्नोई, डेयरी चेयरमैन रामलाल, सुरेश बाबल, पोकरराम, राकेश बिश्नोई, श्याम खीचड़, अधिशाषी अभियंता (पीएचइडी) महेंद्र किराड़, सहायक अभियंता (डिस्कॉम) संदीप पंवार सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top