Uttrakhand

पतंजलि विश्वविद्यालय ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान के दौरान

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 कार्यक्रम के तहत पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकगणों की ओर से शनिवार को सिंहद्वार स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना एवं सकारात्मक चिंतन को विकसित करना है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पंतजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. मयंक अग्रवाल, कुलसचिव प्रो. प्रवीण पुनिया, संकायाध्यक्ष शिक्षण एवं शोध प्रो. वीके कटियार, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. एके सिंह सहित सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वयंभू फैक्ट्री सिडकुल, हरिद्वार में वेस्ट प्लास्टिक और पॉलीथीन की रिसाइक्लिंग तकनीक का संज्ञानात्मक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. रोमेश एवं डॉ. निवेदिता ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top