Uttrakhand

ए ग्रेड के साथ पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज टॉप 20 में शामिल

पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज

एनसीआईएसएम ने पूरे देश के कुल 552 आयुर्वेद कॉलेजों की रेटिंग जारी की

हरिद्वार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (एनसीआईएसएम) ने पूरे देश के आयुर्वेद कॉलेजों की रेटिंग के आँकड़े जारी किए हैं, जिनमें पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, हरिद्वार को ए ग्रेड के साथ टॉप-20 कॉलेजों में स्थान मिला है।

रेटिंग पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय का टॉप-20 में होना हमारे लिए गौरव की बात है। आयुर्वेद शिक्षा के क्षेत्र में देशभर के 552 आयुर्वेद कॉलेजों में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय का नाम टॉप 20 कॉलेज में होना आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि द्वारा किए जा रहे कार्यों की श्रेष्ठता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा यदि उत्तराखण्ड की बात करें तो प्रदेश के कुल 20 आयुर्वेद कॉलेज में पतंजलि एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसे ए ग्रेड प्राप्त हुआ है। एक अन्य संस्थान जिसे बी ग्रेड प्राप्त है को छोड़कर शेष छह कॉलेजों को सी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ा है। इनके अलावा अन्य 12 कॉलेज अलग-अलग कारणों से रेटिंग से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा आयुर्वेद के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्प व इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। आयुर्वेद को तथ्यों व प्रमाणों के आधार पर प्रस्तुत कर हम आयुर्वेद को पुनः गौरवान्वित करने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न मापदंडों के आधार पर संस्थाओं की ग्रेडिंग की जाती है। पतंजलि एक विश्वस्तरीय संस्थान है। यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त एनएबीएच मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल, एनएबीएल मान्यता प्राप्त विश्वस्तरीय लैब, हर्बल जड़ी बूटी गार्डन, सभी अन्य आवश्यक संसाधन तथा योग्य फैकल्टी व चिकित्सक उपलब्ध है। हमारा संकल्प है कि आयुर्वेद को बढ़ाने और उसे प्रामाणिक चिकित्सा पद्धति का दर्जा दिलाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। आयुर्वेद के उत्थान के लिए पतंजलि प्राणपण से जुटा है, हम इन प्रयासों में गुणात्मक वृद्धि कर आयुर्वेद को तथ्यों व प्रमाणों के आधार पर और बेहतर तरीके से प्रस्तुत करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top