
धमतरी, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर के प्रमुख सब्जी मार्केट इतवारी बाजार में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर सब्जी विक्रेता भीड़ की शक्ल में 11 अप्रैल को नगर निगम कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने महापौर रामू रोहरा से बाजार में बेसहारा मवेशियों द्वारा सब्जी चट करने, आवारा कुत्तों की आमद सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग की। महापौर ने समस्याओं को सुनने के बाद जल्द निराकरण की बात कही।
इतवारी बाजार की सब्जी विक्रेता कुमारीबाई, मनीषा पटेल, अन्ताबाई पटेल, लक्ष्मीण, रामेश्वरी पटेल, डोमन पटेल, राधा यादव, दुर्गा सोनकर, लक्ष्मी बाई ने बताया कि वे सभी इतवारी बाजार में नियमित सब्जी विक्रेता हैं। बाजार में फैले कचरे से दुकानदारी चलाना मुश्किल हो रहा है। यहां मवेशियों एवं कुत्तों की की बेरोकटोक आवाजाही के कारण काफी परेशानी होती है। मवेशी कभी भी सब्जी चट कर देते हैं।
इतवारी बाजार में मवेशियों ही संख्या बहुत बढ़ गई है। इसके चलते खरीददार और विक्रेता परेशान हैं। मवेशी के्रता-विक्रेता दोनों के ऊपर हमला करके घायल कर देते हैं, जिससे भय का माहौल हमेशा बना रहता है। बाजार में कुत्तों की संख्या में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है, जो आय-दिन किसी-न-किसी को काटने के लिए दौड़ाते हैं और काट देते हैं।
चबूतरा से बाहर सब्जी बेंचने से होती है समस्या: सब्जी विक्रेता दुलारी बाई, लोकेश्वरी पटेल, त्रिवेणी सोनकर, अंजु सोनकर, सीमा बाई, रूखमणी बाई ने बताया कि सब्जी बेंचने के लिए निगम द्वारा बाजार के अंदर पसरा बनाया गया है। कुछ विक्रेता निर्धारित स्थान को छोड़कर चबूतरा से बाहर सब्जी बेचते हैं, जिससे अन्य विक्रेताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कुछ विक्रेता तो चबूतरा के बाहर सब्जी बेचने के लिए सड़क का उपयोग करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। बाजार में आने जाने वाली की परेशानी होती है। चबूतरा में सब्जी बेच रहे विक्रेता तक ग्राहक पहुंच नहीं पाते जिससे रोजी-रोटी की समस्या हो रही है। उषा बाई, गंगाबाई, गिरमा पटेल, लता पटेल ने बताया कि यहां शौचालय की साफ-सफाई नहीं होने के कारण काफी परेशानी हाे रही है। इस समस्या का भी निराकरण किया जाए।
चौक चौराहों और सड़क पर सब्जी बेचने वालों पर हो कार्रवाई
नगर निगम धमतरी द्वारा सब्जी बेचने के लिए कुछ स्थान को निश्चित किया गया है लेकिन कुछ सब्जी विक्रेता शहर के चौक-चौराहों और सड़क में अतिक्रमण करके सब्जी का विक्रय करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। जनता दुर्घटना का शिकार हो रही है। जो सब्जी विक्रेता निश्चित स्थान पर सब्जी बेचते हैं, उन तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते जिससे रोजी-रोटी की समस्या हो रही है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
