
जयपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में लोक परिवहन बस को सीएनजी सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही ट्रक से तेजी से गैस लीक होने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। गैस रिसाव के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया। इस दौरान करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
डीएसपी अरविंद जाट ने बताया कि जयपुर-बीकानेर हाईवे पर कोतवाली तिराहा के पास जयपुर से चूरू जा रही लोक परिवहन बस सवारियों के लिए रुकी हुई थी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आया सीएनजी गैस से भरा ट्रक बस से टकरा गया।
गैस से भरे कंटेनर की टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गैस के फैलते ही यात्री घबराकर बस से बाहर निकलने लगे। जिसे जहां से मौका मिला, उसने वहीं से बाहर निकलने की कोशिश की।
बस में मौजूद एक यात्री ने बताया कि टक्कर लगते ही एक सफेद रंग की गैस हवा में तेजी से फैल गई और पूरी बस के अंदर भर गई। घबराकर कई लोग खिड़कियों से कूदे और कुछ दरवाजे से बाहर निकलकर घटनास्थल से दूर भागे। यात्री इतने घबरा गए कि अपने सामान, मोबाइल, बैग तक बस के अंदर ही छोड़कर भाग खड़े हुए।
टक्कर के बाद ट्रक में भरे सिलेंडर से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और सीकर से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस और ट्रक को भारी नुकसान हुआ।
पुलिस के अनुसार सीएनजी गैस से भरे सिलेंडर एक दूसरे से कनेक्टेड थे। धीरे-धीरे एक-एक कर लीक हुए। अगर एक साथ लीक होते तो ब्लास्ट हो जाता।
गैस कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लीकेज सिलेंडरों की पहचान की, जिससे किसी सिलेंडर में गैस है तो दोबारा रिसाव नहीं हो।
हादसे के बाद हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती रही।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
