Bihar

शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

शिव भक्तों की भीड़

भागलपुर, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं ने नेम निष्ठा के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की। उधर सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। हर हर महादेव के जयकारे से पुर अजगैबीनाथ नगरी गुंजायमान हो उठा। आज सुबह से ही लाखों शिव भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान किया। फिर शिव भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए अजगैबीनाथ मंदिर स्थित बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाते हुए मईया पार्वती को भी गंगा जल चढ़ाया और जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना की।

उधर अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा बाबा शिव विवाह कार्यक्रम एवं शिव बारात के झांकी की तैयारी की जा रही है। वहीं भागलपुर के सबसे प्राचीन मंदिर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ा पड़ा।

सुबह से ही जिले के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की आराधना में जुट गए। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में खास तैयारी की जाती है। यह मंदिर भागलपुर के सबसे प्राचीन मंदिर में से एक है। इस मंदिर का इतिहास बड़ा रोचक है। उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है। यह उत्सव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस अवसर पर शिव और पार्वती की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती है। वर्ष भर में आने वाली 12 शिवरात्रि में महाशिवरात्रि को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। भागलपुर के भूतनाथ मंदिर, बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, पिपली धाम, बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर के अलावा सभी शिवालय शिव भक्तों की भीड़ लगी रही‌।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top