Gujarat

रेलवे अधिकारी की सूझबूझ और सतर्कता से बची यात्री की जान

उप गाड़ी अधीक्षक हनुमान सिंह

अहमदाबाद, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । रेलवे के एक अधिकारी की सूझबूझ और सतर्कता की वजह से एक यात्री की जान बच गई। यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में जा गिरा था। इसी दौरान रेलवे अधिकारी की यात्री पर नजर पड़ी तो उसने तेजी से यात्री को सुरक्षित खींच कर बाहर निकाल लिया। इससे यात्री की जान बच गई।

अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अन्नू त्यागी ने बताया कि 18 मार्च 2025 को ट्रेन संख्या 12957 स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस जब आबू रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी, उसी समय यात्री धर्मेश डांगर ने चलती ट्रेन के बी-07 कोच में चढ़ने का प्रयास किया। संतुलन बिगड़ने के कारण यात्री का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात उप गाड़ी अधीक्षक हनुमान सिंह ने तत्काल अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को सुरक्षित खींच लिया। उनकी सतर्कता और साहसिक सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और यात्री की जान बच गई।

त्यागी ने हनुमान सिंह के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह साहसिक कार्य न केवल रेलवे की सेवा भावना और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top