Uttar Pradesh

ट्रेन पकड़ने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले आरक्षित टिकट धारक यात्री

रेलयात्रा

प्रयागराज, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेल यात्री आरक्षित टिकट धारकों को रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने में अनुमानित समय से अधिक समय लग सकता है। अतः प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से आरक्षित टिकट धारक रेलयात्री ट्रेन पकड़ने के लिए अतिरिक्त समय लेकर ही घर से निकलें।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि महाकुम्भ में स्नान और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में आवागमन हो रहा है। प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिबंधों के साथ तय मार्गों से ही आवागमन किया जा रहा है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे सुविधाओं का सुखद अनुभव देने के लिए रेलवे प्रशासन, सिविल प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ के लिए की गयी तैयारियों से श्रद्धालुओं को अवगत करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से उनके गंतव्य स्टेशन पर भेजने के लिए लाल, नीले, पीले, हरे एवं सफेद रंग के यात्री आश्रय बनाए गए हैं। सभी आश्रयों में खानपान स्टाल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजानिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top