ग्वालियर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगला एक्सप्रेस से एक यात्री शनिवार को गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री को आरपीएफ जवानों ने इलाज के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगला एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय से प्लेटफार्म क्रमांक दो पर आई। कुछ देर बाद ट्रेन जब आगरा के लिए रवाना हुई, तभी आउटर पर ट्रेन रुकी। कुछ लोगों द्वारा आवाज लगाई गई कि एक व्यक्ति गाड़ी से नीचे गिर गया है। मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति प्लेटफार्म से नीचे गिरा हुआ था, उसका दाहिना पैर ट्रेन के पहिये के नीचे आने से गुटने के नीचे कटा हुआ था एवं दाहिना हाथ कोहनी से ऊपर कटा हुआ था। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल शिव सिंह यादव व कांस्टेबल रामनरेश भदोरिया ने तुरंत डिप्टी एसएस विनोद सिंह रावत को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एम्बुलेंस से यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। व्यक्ति का नाम तुले खुमचा पुत्र प्रेम खुमचा उम्र 38 वर्ष मंगला एक्सप्रेस से मंडगांव से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। अगली यात्रा ग्वालियर से ही बरौनी मेल से गोरखपुर तक की थी। इससे पहले यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा