-योगा एक्सप्रेस में आया था, दौलताबाद फ्लाईओवर के पास हुई घटना
गुरुग्राम, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । ब्लिंकिट कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ दौलताबाद फ्लाईओवर पर लूट हो गई। आधी रात को वह ट्रेन में सवार होकर कहीं से आया था। इसी दौरान उसके साथ लूटपाट हुई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। किसी तरह वह भागकर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के पास पहुंची। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जीआरपी पुलिस को शिकायत देकर उत्तर प्रदेश के जिला हरजीपुर के गांव रोनी निवासी अभिषेक पंवार ने बताया कि वह ब्लिंकिट कंपनी में काम करता है और विष्णु गार्डन में रहता है। सोमवार की आधी रात को वह मुजफ्फरनगर से योग एक्सप्रेस से गुरुग्राम पहुंचा था। रात करीब साढ़े 11 बजे वह गुरुग्राम पहुंचा। इसके बाद वह रेलवे ट्रैक के साथ से ही दौलताबाद फ्लाईओवर की तरफ जाने लगा। इसी बीच तीन युवक उसके पीछे से आए और उसे धक्का दे दिया। वह गिर गया और युवकों ने छीना-झपटी शुरू कर दी। उसने बचने का प्रयास किया। युवक उससे एक ऐपल का फोन व एक ओप्पो का मोबाइल फोन के साथ साढ़े चार हजार रुपये नकदी लूट ले गए। उन्होंने उसे जान से मारने की भी धमकी दी।
वह अपनी जान बचाने के लिए वापस रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के पास पहुंचा। पीडि़त अभिषेक पंवार ने जीआरपी को जानकारी दी कि वह एक आरोपी को जानता है। उसका सुमित (रॉकी) है। वह सूरत नगर का रहने वाला है। वह सुमित भी ब्लिंकिट कंपनी में काम करता है। वह ऐसी घटनाओं में भी शामिल रहता है, इसके बारे में जानकारी नहीं थी।
जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि पीडि़त अभिषेक पंवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक आरोपी को पीडि़त जानता है।
(Udaipur Kiran)
