Uttar Pradesh

पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो विमान में यात्री की मौत, लखनऊ हवाई अड्डे में इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ हवाई अड्डे

लखनऊ, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान में यात्री की मौत हो गई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर करायी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरोजनी नगर के थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने शनिवार काे बताया कि हवाई अड्डा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो विमान संख्या (छह-ई-2163) पटना से दिल्ली जा रही थी। विमान में असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र वर्मन पत्नी कंचन, दमाद केशव के साथ यात्रा कर रहे थे। इस दाैरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

परिवार के अवगत कराने पर क्रू मेम्बर्स ने इसकी जानकारी पायलट को दी। पायलट ने नजदीक पड़ रहे अमौसी हवाई अड्डे पर इंमरजेंसी लैंडिग की अनुमति अधिकारियों से लेते हुए विमान को उतारा। हवाई अड्डे पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग टीम ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची सरोजनी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केजीएमयू भेज दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top