रायपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रायपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार काे चलती ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में एक यात्री का पैर फिसलने से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसने से मौत हो गई। यात्री पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से ओडिशा के बरमपुर से सूरत जा रहा था। रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ सामान लेने उतरा था।यात्री की पहचान तीरथ दलाई के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जैसे ही रायपुर स्टेशन रुकी, यात्री कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतरा। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और उसने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। इसी दर्दनाक स्थिति में ट्रेन जब तक रुकी यात्री फंसा रह गया। इसके बाद यात्री को बचाने के लिए रेलवे और आरपीएफ की पूरी टीम ने प्रयास किया। रेलवे के स्टॉफ ने ट्रेन की सीढ़ी काटी, लेकिन अंत में यात्री को नहीं बचाया जा सका और यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बी-3 कोच में चढ़ते वक्त हुआ और यात्री की बर्थ-एस 6 में थी।
रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि ‘प्लेटफार्म नंबर 3 पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9:40 पर पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। कुछ देर के बाद जब ट्रेन चलने लगी तो उस समय व्यक्ति दौड़कर ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी 36 वर्षीय व्यक्ति तीरथ दलई का पैर फिसल गया। मृतक यात्री अपने परिजनों के साथ बहरामपुर से सूरत जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में यात्री तीरथ दलई की मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल