Madhya Pradesh

रीवा: मार्बल लोड ट्रक की टक्कर के बाद यात्री बस पलटी, 7 यात्री घायल    

मार्बल लोड ट्रक की टक्कर के बाद यात्री बस पलटी

रीवा, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । रीवा से हनुमना जा रही एक बस को बुधवार शाम जोगिनहाई टोल प्लाजा के करीब मार्बल से लोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 7 यात्री घायल हुए हैं। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी हिमाली पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा से हनुमना की ओर जा रही बस को टोल प्लाजा के करीब मार्बल लोड ट्रक के द्वारा पीछे से ठोकर मार दी गई। ट्रक के चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक में मार्बल लोड होने के कारण ब्रेक नहीं लग पाया। जिसके चलते ट्रक बस से जा टकराया। डीएसपी के मुताबिक बस के यात्रियों को आंशिक चोट आई हैं। जिन्हें रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रवाना किया है। पूरे मामले में आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top