CRIME

ट्रेन में सांसद के साथ बैठे पीए का मोबाइल चोरी

सीसीटीवी में कैद चाेर।

बाड़मेर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सांसद और रेलवे की स्थायी समिति के सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल के निजी सहायक का शताब्दी एक्सप्रेस के प्रीमियम कोच में से फोन चोरी हो गया। कोच में बैठे सांसद और उनके सहायक लक्ष्मण सांई ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चोर उनके हाथ नहीं लगा।

मामले में जीआरपी ने चोर को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन चोर तब तक लक्ष्मण सांई का फोन किसी को बेच चुका था।

असल में 12 फरवरी को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ई कोच में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल और उनके सहयोगी दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। कोच की सीट नंबर दो पर लक्ष्मण सांईं और सीट नंबर एक पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल बैठे थे। सुबह करीब 6:14 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन रवाना हो रही थी कि एक चोर ट्रेन में चढ़ा और कोच के स्लाइडर गेट को खोलकर अंदर घुस गया। सांसद के साथ बैठे लक्ष्मण सांई कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कुछ ही सैकेंड में चोर सांई के हाथों से मोबाइल छीन कर ट्रेन से नीचे उतर गया। सांई चोर के पीछे भागे, वहीं सांसद भी गेट खोलकर चोर को देखने लगे।

लक्ष्मण सांई ने बताया कि मोबाइल छीनने के बाद वे उसके पीछे भागें, लेकिन चोर ट्रेन से नीचे उतरकर भागने लगा। एक बार तो उसके पीछे भागा, लेकिन ट्रेन की स्पीड बढ़ने के कारण पीछा नहीं कर सका, जिससे चोर ओझल हो गया। जीआरपी पुलिस को सूचना देने के बाद ट्रेन के सीसीटीवी खंगाले और चोर की पहचान कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चोर ने उनके फोन को किसी दूसरे को बेच दिया है। अब पुलिस मोबाइल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top