Bihar

स्वाध्याय दिवस के रूप में मनाया गया पर्युषण पर्व

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । तेरापंथ उपासना कक्ष में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पर्युषण पर्व का दूसरा दिन सोमवार को स्वाध्याय दिवस के रूप में मनाया गया।

उपासिका मंजू नाहटा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है। स्वाध्याय से वह रोशनी मिलती है जो करणीय है और अकरणीय का स्पष्ट ज्ञान करा देती है। साधना के मार्ग को प्रशस्त कर देती है।

उपासिका भारती रांका ने कहा कि स्वाध्याय आत्म साक्षात्कार के साथ स्वयं को जानने का ईमानदार प्रयास है। आत्मा में निवास करने की प्रेरणा भी मिलती है। सभा अध्यक्ष विनोद बैद, मंत्री अभिषेक बोथरा, संपत ब हंसराज बैद, चैनरूप बैद, गणेश बोथरा, टीकम चंद बैद, मुकेश ब राजेश बैद, उज्जैन मालू, रानू सेठिया, अनिता बैद, सपना मालू, मनीषा सेठिया, मानक बेताला, राजू बैद एवं अन्य श्रावक एवं श्राविको ने दिल्ली से पधारे उपासिका मंजू नाहटा और भारती रांका द्वारा स्वाध्याय दिवस के उपलक्ष्य पर दिए हुए प्रवचन का लाभ उठाया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top