HEADLINES

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय किशन का निधन, पार्टी नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस नेता जय किशन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय किशन का बीती रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह सुल्तानपुर माजरा से पांच बार के विधायक रहे थे। उन्होंने सुल्तानपुरी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।

बताया गया है कि उन्हें बीती देर रात करीब 12.30 बजे हार्ट अटैक आया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बताया कि आज, गुरुवार को दोपहर एक बजे मंगोलपुर के वाई-ब्लॉक स्थित शवदाह गृह में जय किशन के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने शोक संदेश मे कहा कि पूर्व एआईसीसी सचिव और दिल्ली में पांच बार के विधायक रहे जय किशन का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते जनता की सेवा की और समाज के वंचितों के सशक्तिकरण के लिए अपना योगदान दिया। दिवगंत आत्मा के शोकाकुल परिवार, परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जय किशन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुरी से पांच बार के विधायक, पूर्व एआईसीसी सचिव, कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य जयकिशन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है । ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज हमारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिल्ली से पांच बार विधायक रहे जय किशन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। वे एक हाशिये की पृष्ठभूमि से उठकर कई वर्षों तक जनता और पार्टी की अप्रतिम निष्ठा के साथ सेवा करते रहे। उन्होंने जिन लोगों को छुआ उन पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top